For us, who do not care (translated by Vijaya Kandpal into Hindi)

बेपरवाह

मैं बदमाश हूँ
ढूंढो मुझे झुग्गियों में पयाटास की
या फिर लोकल ट्रेन के भीतर

दफना दो मुझे चीथड़ों में
या फिर कागज के कम्बलों में रात को
जब में स्वप्न देखता हूँ एक घर का
अपना कहने के लिए

तैरता हूँ मैं दूषित नदियों में
मनुष्यों के द्वारा गन्दी की गयी
जिनकी आत्माएं पासिंग नदी से भी काली हो गयी हैं
चलता हूँ मैं मनीला की गलियो की
सघन हवा में
धुआं डकारती गाड़ियों से

चट्टानों सी ऊंची
इकठ्ठा करता हूँ गन्दगी
शहर की

शहर जो औजीयां अस्तबलों से भी गन्दा है
बारिश के दिनों में

दिन की रौशनी में यूँ ही चलते हुए
मालों में
देखता हूँ गनिकाएं व्यापार करती देह का
चंद पैसों के लिए

आह!

यह क्या भविष्य देखता हूँ मैं

-संतिअगो विल्लाफनिया की कविता ' फॉर अस हु ड़ू नोट केयर' से अनुवादित


For us, who do not care
(after Maya Angelou)

be me urchin
seek me shanty in Payatas
or under the LRT

bury me in tattered rugs
and paper blankets at night
while i dream me home
a family to call my own

swim me river defiled by men
whose soul is darker
than the waters of Pasig river

cross me streets of Manila
and breathe me air thick
with smoke belched from buses
trucks and jeepneys

collect me garbage
high as a mountain
worst than Augean stables
on rainy days

walk me malls in broad daylight
where courtesans trade their bodies
for six-pence in a day

o give me what future?

Comments

Popular posts from this blog

A Pangasinan Christmas Carol : Galikin odino Aligando (Gift)

About | Santiago Villafania